बेटी पैदा होने पर शिक्षिका को दिया तलाक केस दर्ज

बेटी पैदा होने पर शिक्षिका को दिया तलाक केस दर्ज

उप्र पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के अमौली में तीन तलाक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि शौहर ने अपनी बीवी और उसके दो बेटियों की पिटाई की, फिर मोबाइल से कॉल करके तीन तलाक दे दिया। इसके बाद दूसरी औरत से निकाह करने का आरोप है। पीड़िता का कहना है कि उसने थाने से लेकर एसपी ऑफिस तक इसकी शिकायत की। पीड़िता का कहना है कि पति ने बेटियों पर हमला कर घायल कर दिया। पीड़िता साऊंघाट ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है। उसकी शादी पुरानी बस्ती क्षेत्र के अमौली गांव के सैयद बदरुदोजा शाह के हुई थी। दूसरी शादी की धमकी देकर एक औरत से उसने 2022 में निकाह कर लिया। एसओ महेश सिंह ने बताया कि मामले में पति बदरूदोजा शाह, हुस्नबानो, मुव्वाशीरा खातून और मो. हुसैन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश पर गुरुवार की देर रात पुरानी बस्ती थाने में पति समेत चार के खिलाफ कातिलाना हमला, धमकी उत्पीड़न व नए तलाक कानून 3/4 के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

Back to top button