कल फिर दार्जिलिंग दौरे पर आएंगे राज्यपाल सीबी आनंद बोस
सिलीगुड़ी: मनरेगा की राशि को लेकर टीएमसी का हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म होने का नाम नही ले रहा है। जहां तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व सांसद अभिषेक बनर्जी
की अगुवाई में पार्टी के कार्यकर्ताओं का केंद्र द्वारा पश्चिम बंगाल का महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) का बकाया कथित तौर पर रोके जाने के खिलाफ राजभवन के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रखे हुए है। वे राज्यपाल सी वी आनंद बोस के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात न करने तक धरना जारी रखने का आह्वान किया है। वही दूसरी ओर एक बार फिर उत्तर बंगाल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने राज्यपाल दार्जिलिंग पहुंच रहे है। राज्यपाल दोपहर दिल्ली से बागडोगरा एयरपोर्ट आयेंगे। यहां से दार्जिलिंग स्थित राजभवन जायेंगे। सांसद राजू बिष्ट के कुछ गंभीर शिकायतों को लेकर वे चिंतित है। वे प्रशासनिक अधिकारियों से इन सवालों के जवाब मांग सकते है। लोकसभा सांसद बनर्जी रात भर धरना स्थल पर रहें। उन्होंने कहा, मैं यहां रहूंगा और जब तक माननीय राज्यपाल हमारे प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात नहीं करते और इन दो सवालों का जवाब नहीं देते तब तक एक इंच भी नहीं हिलेंगे।मिल रही जानकारी के अनुसार टीएमसी के तीन प्रतिनिधि को दार्जिलिंग राजभवन आकार मिलकर अपनी बातें रख सकते है। सांसद बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, दिल्ली में अपनी आवाज उठाने के बाद हम भाजपा के जमींदारों से न्याय मांगते हैं।लोकतंत्र के स्वयंभू संरक्षकों को लोगों को जवाब देने में कितना वक्त लगेगा ? आप कब तक लोगों से भागते रहेंगे.?
टीएमसी के प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि पार्टी राज्य में संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।।पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा टीएमसी ने संवैधानिक प्राधिकारी पर अपनी बुरी नजर गड़ा दी है। घटिया राजनीतिक नौटंकी के लिए राज्यपाल की सुरक्षा को खतरे में डाला जा रहा है। @रिपोर्ट अशोक झा