बस की चपेट में आकर युवक की मौत
बस की चपेट में आकर युवक की मौत
उप्र बस्ती जिले में फोरलेन पर कप्तानगंज थानाक्षेत्र के बाजार में शनिवार रात रोडवेज बस की चपेट में आने से पेट्रोल पंप कर्मी की मौत हो गई। थानाक्षेत्र के नकटीदेई गांव के रहने वाले 30 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामधीरज कन्नौजिया पंडूल रोड स्थित पेट्रोल पंप पर कार्य करता था। देर रात काम करके घर लौट रहा था। जैसे ही साइकिल से कप्तानगंज बाजार में पहुंचा तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गया। मौके पर उसकी मौत हो गई। इस दौरान कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।