बस्ती जिले में अराजकतत्वों ने एक हनुमान मूर्ति उठा ले गए, दूसरी किया क्षतिग्रस्त

बस्ती जिले में अराजकतत्वों ने एक हनुमान मूर्ति उठा ले गए, दूसरी किया क्षतिग्रस्त

उप्र बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहा और परिवारपुर गांव के खेल के मैदान में स्थापित हनुमान जी की पत्थर की मूर्ति के साथ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। बनहा की मूर्ति क्षतिग्रस्त कर दिया और परिवारपुर गांव की मूर्ति चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। लोगों का मानना है कि अराजकतत्वों की यह शरारत हो सकती है। एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि शरारकत करने वालों का पता लगाया जा रहा है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बनहा और परिवारपुर गांव के खेल के मैदान में आसपास गांवों के तमाम युवा खेलने और दौड़ने जाते हैं। दोनों खेल मैदानों में खिलाड़ियों ने हनुमान जी की मूर्ति स्थापित किया गया था। जिसकी खिलाड़ी पूजा पाठ करते थे। मंगलवार की रात अराजकतत्वों ने बनहा गांव की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। मूर्ति बड़ी और वजन में भारी होने के कारण उसे नहीं ले जा पाये तो क्षतिग्रस्त कर दिया। जबकि परिवारपुर गांव के स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर में लगी मूर्ति उठा ले गये। सुबह होने पर जब युवा खिलाड़ी पहुंचे तो हनुमान जी की मूर्ति गायब मिली। कुछ देर बाद पता चला कि बनहा गांव के फील्ड की हनुमान जी की मूर्ति भी तोड़ी गई है। कुछ ही देर में यह बात क्षेत्र में फैल गई। गांव के भाजपा नेता संतोष सिंह, पूर्व प्रधान सुरेंद्र शर्मा आदि ने बताया कि हनुमान जी मूर्ति को तोड़ना और उठा ले जाना पुलिस और प्रशासन की नाकामी है। मांग किया कि जिन लोगों ने घटनाओं को अंजाम दिया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिये। कप्तानगंज के एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में छानबीन किया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले की तलाश की जा रही है।

Back to top button