ठेकेदार की गाड़ी को बरातियों ने क्षतिग्रस्त
ठेकेदार की गाड़ी को बरातियों ने क्षतिग्रस्त
उप्र बस्ती जिले के मुण्डेरवा थानाक्षेत्र के रेलवे फाटक के पास ठेकेदार पर हमला कर उसकी लक्जरी गाड़ी में तोड़फोड़ करने की घटना सामने आई है। लालगंज थानाक्षेत्र में तेनुआ गांव से गुजर रही बरात में शामिल व्यक्ति को ठेकेदार की गाड़ी से खरोंच लगने का कारण विवाद बताया जाता है। पुलिस ने ठेकेदार तेजप्रताप सिंह निवासी महरीपुर थाना नगर की तहरीर पर 20 व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर घटना की जांच शुरु कर दी है। ठेकेदार ने अपनी तहरीर में बताया कि वह गुरुवार की रात में तकरीबन साढ़े नौ बजे लालगंज थानाक्षेत्र के ठोकवा ग्राम से निमंत्रण करके आ रहा था तभी रास्ते में तेनुआ अईलिया ग्राम के बीच मेन रोड पर डीजे बजाते और नाचते बरातियों को क्रास करते समय एक बराती उसकी गाड़ी से टकरा गई। क्रोधित बरातियों ने गाड़ी से पीछा करते मुण्डेरवा रेलवे फाटक तक आ पहुंचे, ट्रेन आने की वजह से क्रॉसिंग बंद थी। मौके पर पहुंचे उग्र बरातियों ने हमला कर ठेकेदार की गाड़ी में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दी।
उपनिरीक्षक विजयकान्त यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।