181 उग्रवादी औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में हुए शामिल
181 उग्रवादी औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में हुए शामिल
गौहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि दिमासा नेशनल लिबरेशन आर्मी (डीएनएलए) के कुल 181 उग्रवादी शनिवार को औपचारिक रूप से आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हो गए। मुख्यमंत्री ने कहा की शनिवार को दक्षिण असम के दिमा हसाओ जिले में असम के मुख्यमंत्री के समक्ष हथियार डाल डाले। इस मौके पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने सभी का स्वागत करते हुए इसे एक ऐतिहासिक दिन करार दिया। उग्रवादियों के सौंपे गए 43 हथियारों में आठ एके श्रेणी की राइफलें, एक एम-20 राइफल और एक एम-16 राइफल, 1,161 गोलियां और तीन ग्रेनेड शामिल हैं। हिमंत ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में डीएनएलए के साथ शांति समझौते पर हस्ताक्षर के बाद असम के आदिवासी क्षेत्रों में उग्रवाद समाप्त हो गया।मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मसमर्पण करने वाले 181 उग्रवादियों में से प्रत्येक को पुनर्वास पैकेज के रूप में चार लाख रुपये फिक्स डिपाजिट दिया जाएगा। असम में मई 2021 से लगभग 7200 उग्रवादी आत्मसमर्पण कर चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में डीएनएलए चेयरमैन खारमिडाओ दिमासा उर्फ एटिका डिफुसा, कमांडर इन चीन नाइडिंग दिमासा उर्फ मुश्रंग और महासचिव प्रिथमजीत जिदोंगसा उर्फ गलाओ दिमासा शामिल हैं। @रिपोर्ट अशोक झा