बंगाल सरकार की छुट्टी का लें लाभ, रामनवमी शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु लें भाग

सिलीगुड़ी: प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम नवमी शोभायात्रा 17 अप्रैल को सिलीगुड़ी में निकली जायेगी।
श्री रामनवमी महोत्सव समिति के सचिव लक्ष्मण बंसल, मीडिया प्रभारी सुशील रामपुरिया, लीगल सेल प्रमुख सुदिप्तों मजूमदार तथा उपाध्यक्ष श्यामरतन पांडेय ने इसकी विस्तृत जानकारी शनिवार को पत्रकार वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि श्री राम 500 वर्षो बाद अपने भव्य दिव्य महल में पधारे है। इसका उमंग और उत्साह देखते ही बन रहा है। राम के मर्जी से ही राज्य सरकार ने रामनवमी की सरकारी छुट्टी की अधिसूचना जारी की है। यह राम भक्तों के लिए सोने में सुहागा है। इसलिए इस शोभायात्रा में ज्यादा से ज्यादा रामभक्त जरूर भाग ले यह कमेटी का आग्रह होगा। बताया की शोभायात्रा गाजा बाजे के साथ मल्लागुड़ी हनुमान मंदिर से पूजा के साथ प्रारंभ होगी। उसके बाद स्टेशन मोड़,गुरुंग बस्ती मोड़ होते हुए एयरभिव्यू मोड़ से गुरुद्वारा होते हुए पानीटंकी मोड़ पहुंचेगी। वहां से विधान मार्केट रोड होता हुआ वीनस मोड़ पहुंचेगी। वहां से हिलकार्ट रोड होता हुआ एयरभिव्यू मोड़ से वर्दमान रोड होकर जलपाईमोड़ पहुंचेगी। वहां से स्टेशन फीडर रोड होकर हिंदी हाई स्कूल में संपन्न होगी। इस शोभायात्रा में उत्साही रामभक्त किसी प्रकार के अस्त्र शस्त्र का उपयोग नहीं करें। बताये नियमों का पालन करते हुए श्री राम प्रभु के चरणों में अपना योगदान दे। कमेटी की ओर से कहा गया की इस शोभा यात्रा में अभी सामाजिक और राजनीतिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है। श्री राम महारे नहीं हम सबके है। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button