जब चिता में उड़ने लगे 500-500 के नोट, मृतक ने छुपाया था तकिया में रुपया

जब चिता में उड़ने लगे 500-500 के नोट, मृतक ने छुपाया था तकिया में रुपया
सिलीगुड़ी: बंगाल में भी विचित्र घटनाएं सामने आती रहती है। इसी प्रकार की घटना उत्तर 24 परगना जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक शख्स के अंतिम संस्कार में उस वक्त हंगामा मच गया जब जलती चिता से 500-500 रुपये के नोट उड़ने लगे। नोट उड़ता देख लोग भी हैरान रह गए. उन्होंने तुरंत चिता बुझाई और नोट बाहर निकाले। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक, परगना के बशीरहाट जिले के घोजाडांगा इलाके में रहने वाले निमाई सरदार की पिछले रविवार को मौत हो गई निमाई वैन चलाता था। उनकी कोई संतान नहीं थी। इसलिए उनकी चिता को आग देने के लिए भतीजे पंचानन सरदार को बुलाया गया। जैसे ही श्मशान में निमाई की चिता जली, 500-500 रुपये के नोट उड़ने लगे।
तकिये में 500-500 के नोट छिपाये गये थे
दरअसल, निमाई अपनी सारी कमाई तकिए और गद्दे में छिपाकर रखते थे। दाह संस्कार के दौरान मृतक के तकिए और गद्दे चिता पर रखे गए थे। आग में गद्दा और तकिया जलने लगा तो उसमें भरे नोट आग के धुएं में उड़ने लगे। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया. लोगों ने आनन-फानन में चिता को बुझाया और तकिये-गद्दे में रखे नोटों को जलने से बचाया। भतीजे पंचानन सरदार ने बताया कि तकिया के अंदर एक छोटा बैग था। जिसमें चाचा ने पैसे छिपा रखे थ।. बैग 500-500 रुपए से भरा था। इनमें से 16,000 के कुछ नोट जल गए। उन्होंने बताया कि इन जले हुए नोटों को बदलने पर उन्हें 7 हजार 150 रुपये मिले। @
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button