भारतीय मानक ब्यूरो टीम की शहर में दस्तक से मचा हड़कम्प

भारतीय मानक ब्यूरो टीम की शहर में दस्तक से मचा हड़कम्प

● एक दर्जन सर्राफ दुकानों के भरे नमूने,

इटावा। भरथना कस्बा में आभूषण निर्माताओं व सर्राफा व्यापारियों और कारीगरों में उस समय हड़कम्प मच गया जब भारतीय मानक ब्यूरो टीम ने शहर में दस्तक देकर करीब एक दर्जन से अधिक आभूषण निर्माताओं व सर्राफा व्यापारी और सर्राफा कारीगरों की दुकानों पर पहुँच कर सौने चांदी के नमूने भर लिए। उक्त टीम के शहर में प्रवेश की और नमूना भरे जाने की खबर मिलते ही नगर क्षेत्र के आभूषण निर्माता व सर्राफा व्यापारी और सर्राफा कारीगर अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर फुर्र हो गए।
सर्राफा कमेटी के अध्यक्ष राहुल यादव ने बताया कि उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से भारतीय मानक ब्यूरो टीम के अधिकारी तरुण दीक्षित एचएमए ने लगभग शहर की करीब एक दर्जन से अधिक दुकानों से आभूषणों की शुद्धता को लेकर नमूने भरे हैं जिन्हें अधिकारी तरुण दीक्षित सील मोहर कर प्रत्येक प्रतिष्ठान से 2,3,4 ग्राम सौना लेकर गए हैंl इस प्रक्रिया के चलते सर्राफा प्रतिष्ठानों पर राहगीरों का जमावड़ा बना रहा।

Back to top button