Basti News: हरैया ब्लाक क्षेत्र में मानकविहीन छह सीसी रोड बनाए जाने पर डीएम ने प्रधान को भेजा नोटिस

Basti News: हरैया ब्लाक क्षेत्र में मानकविहीन छह सीसी रोड बनाए जाने पर डीएम ने प्रधान को भेजा नोटिस

उप्र, बस्ती जिले के विकास खंड हर्रैया की ग्राम पंचायत कौवाडांड़ में सीसी रोड मानक विहीन निर्माण किया गया है। जिसका खुलासा डीएम से हुई शिकायत के बाद जांच में हुआ। दो अधिकारियों की जांच टीम ने किया। टीम ने छह सीसी रोड निर्माण में 4.52 लाख रुपये के सरकारी धन के नुकसान की रिपोर्ट दी है। डीएम ने प्रधान को नोटिस देते हुए उन्हें जिम्मेदारी ठहराया है। 15 दिन में जवाब नहीं देने पर पंचायती राज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

बतादे कि ग्राम पंचायत कौवाडांड निवासी जगजीवन व सुखराम शपथ पत्र के साथ शिकायत किया कि ग्राम पंचायत में बने सीसी रोड में अनियमितता बरती गई है। जिस मानक के अनुसार सीसी रोड का प्रोजेक्ट दिया गया है, उसके अनुसार काम नहीं कराया गया है। सीसी रोड की मोटाई कम है। उसमें प्रयोग होने वाले अन्य सामान भी मानक के अनुसार नहीं है। इस शिकायत पर डीएम ने जिला आबकारी अधिकारी बस्ती और पीडब्लूडी प्रांतीय खंड के जेई की संयुक्त टीम को जांच सौंपा। जांच में टीम में गड़बड़ी पाया।

प्रधान व सचिव को जारी नोटिस में डीएम ने कहा कि ग्राम पंचायत में निर्मित सीसी रोड निर्माण में मानक के विपरीत काम हुआ है। इससे काफी शासकीय धन की क्षति हुई है। इसके लिए प्रधान उत्तरदायी हैं।

ऐसे में उत्तर प्रदेश पंचायती राज अधिनियम के तहत आपको अवसर दिया जाता है कि अपना पक्ष 15 दिन में रखें। यह भी स्पष्ट करें कि क्यों ने आपके खिलाफ कार्रवाई कर दी जाए। नोटिस की प्रति सीडीओ, डीपीआरओ और बीडीओ हर्रैया को भी भेजी गई है।

Back to top button