टीएमसी ने सांसद महुआ मोइत्रा को एक नई जिम्मेदारी
कोलकाता: टीएमसी ने सांसद महुआ मोइत्रा को एक नई जिम्मेदारी दी है। टीएमसी ने सांसद महुआ मोइत्रा को कृष्णानगर (नादिया उत्तर) का पार्टी जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है। टीएमसी ने सांसद को ऐसे समय में ये जिम्मेदारी दी है, जब वो लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछने के आरोपों से घिरी हुई हैं। सांसद महुआ को कृष्णानगर संगठनात्मक जिले का अध्यक्ष बनाया गया है.टीम का फैसला जानने के बाद महुआ मोइत्रा ने एक्स हैंडल से टीम को धन्यवाद दिया। तृणमूल महुआ के साथ रही खड़ी: जब संसद में ‘कैश फॉर क्वैरी’ को लेकर हंगामा चल रहा था तो तृणमूल महुआ के साथ खड़ी रही और उसने कोई सीधा बयान नहीं दिया। बल्कि महुआ के मुद्दे को पार्टी ने अपनी ‘अपनी’ लड़ाई बताया. विपक्ष के कई लोग सवाल उठा रहे थे कि आखिर पार्टी महुआ के साथ क्यों नहीं खड़ी है ? ऐसा देखा गया कि तृणमूल ने अलग खड़े होने के बजाय महुआ को सांगठनिक जिम्मेदारी दे दी। जिसे हाल के संदर्भ में तृणमूल के अंदरूनी सूत्रों का एक वर्ग ‘महत्वपूर्ण’ मान रहा है। कई लोगों के मुताबिक इससे यह संदेश गया कि पार्टी महुआ के पक्ष में है। एक अन्य वर्ग के मुताबिक, अगर महुआ को ‘सजा’ के तौर पर अगले लोकसभा चुनाव में खड़ा नहीं होने दिया गया तो पार्टी उनका संगठनात्मक तौर पर इस्तेमाल करेगी। ये फैसला उनका संदेश भी हो सकता है। बांकुड़ा जिले में तृणमूल कांग्रेस के संगठन में फेरबदल किया गया है। जिले में तृणमूल के दो संगठनात्मक जिलों के अध्यक्ष सोमवार को बदल दिये गये। पार्टी की कमान अरूप चक्रवर्ती व बिष्णुपुर में बिक्रमजीत चट्टोपाध्याय को दी गयी है। इसके अलावा दो सांगठनिक जिलों में चेयरपर्सन भी बदले गये हैं। बांकुड़ा नगरपालिका की मेयर अलका सेन मजूमदार को बांकुड़ा सांगठनिक जिले की चेयरपर्सन की जिम्मेदारी दी गयी है और निवर्तमान जिला अध्यक्ष व बरजोड़ा के विधायक आलोक मुखोपाध्याय को बिष्णुपुर की जिम्मेदारी दी गयी है। रिपोर्ट अशोक झा