कार की ठोकर से चाचा भतीजे की मौत

कार की ठोकर से चाचा भतीजे की मौत

उप्र बस्ती​ जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के रहने वाले प्रेम सागर अपने भतीजे प्रमोद के साथ साईकिल से सोमवार की सुबह 9:30 बजे खेत में काम करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही ये लोग ककुआ राउत गांव के निकट पहुंचे तभी गोरखपुर से अयोध्या की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में आकर प्रेम सागर की साईकिल को टक्कर मार दी। इस घटना में प्रेम सागर (43) और उनके भतीजे प्रमोद कुमार(16) की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घटना के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Back to top button