अयोध्या – 2012 दंगे में जिला जज की कोर्ट से हुआ फैसला,हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के सभी आरोपी बाइज्जत बरी
अयोध्या।
2012 के दंगे में आया फैसला, जिला जज की कोर्ट से हुआ फैसला,हिंदू और मुस्लिम दोनों पक्ष के सभी आरोपी बाइज्जत बरी, संदेह का मिला लाभ, हिंदू पक्ष के 10 आरोपी व मुस्लिम पक्ष के चार आरोपी बाइज्जत बरी,एक आरोपी का हो चुका है निधन, हिंदू पक्ष के भोला नाथ जायसवाल, शोभित कपूर,रणधीर मौर्य, हनी सिंह, अजय सिन्हा,शुभम,दुर्गेश कुमार,दुर्गेश मौर्या,चमन व राजू रिहा। मुस्लिम पक्ष से मोहम्मद बिलाल, वाहिद मेहंदी हसन व एक और आरोपी रिहा, 2012 में दुर्गा पूजा शोभायात्रा के दौरान फैजाबाद शहर में हुआ था दंगा, कोतवाली नगर में दोनों पक्षों की तरफ से दर्ज हुआ था मुकदमा,शहर की जली थी 1 दर्जन से अधिक दुकानें।