उत्तरकाशी यमनोत्री नेशनल हाइवे पर टनल धंसने में फंसे है यूपी के 6 मजदूर
लखनऊ। उत्तराखंड के उत्तरकाशी यमनोत्री नेशनल हाइवे पर एक टनल का निर्माण कराया जा रहा था। रविवार सुबह भूस्खलन होने से अचानक टनल का कुछ धंस गया और मलवा पट गया। बताया जाता है कि इस दौरान टनल में करीब 40 मजदूर थे जिसमें श्रावस्ती के छह मजदूर भी शामिल हैं। सभी टनल में फंस गए। जानकारी के अनुसार श्रावस्ती जिले के सिरसिया थाना क्षेत्र स्थित थारू बाहुल्य ग्राम पंचायत मोतीपुर के 20 लोग बीते तीन महीने पहले अगस्त में मजदूरी करने उत्तराखंड गए थे। वह उत्तराखंड में चल रहे टनल निर्माण कार्य में लग गए। इसमें से कुछ लोगों की ड्यूटी दिन में व कुछ की ड्यूटी राम में लगती थी। शनिवार रात में मोतीपुर ग्राम पंचायत के रनियापुर निवासी सत्यदेव पुत्र राम सागर, राम मिलन पुत्र सुखसागर, मोतीपुर निवासी अंकित कुमार पुत्र सीताराम, बच्चूपुर निवासी जय प्रकाश पुत्र गानू, संतोष कुमार पुत्र विशेषर व राम सुंदर पुत्र मनी राम नाइट ड्यूटी पर थे। ड्यूटी समाप्त कर सभी टनल से बाहर निकलने की तैयारी ही बना रहे थे कि अचानक भूस्खलन होने से टनल का कुछ हिस्सा धंस गया और सभी टनल में फंस गए। वहीं अन्य साथी सुबह दिन की ड्यूटी करने पहुंचे तो उन्हें मामले की जानकारी हुई। जिसके बाद साथियों की ओर से खबर परिजनों को दी गई। परिजन घरों में दीपक जला रहे थे। हादसे की खबर मिलने से परिजन परेशान हो गए। कल से इन छह घरों में चूल्हा ठंडा पड़ा है। परिजन अपनों के सलामती की दुआ कर रहे हैं और उत्तराखंड में मौजूद गांव के लोगों से पल पल की अपडेट ले रहे हैं।