जेएनयू में जाति विशेष के विरोध में नारे लिखने का मामला पहुंचा सुप्रीमकोर्ट
नईदिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रावास की दीवारों व दरवाजों पर ब्राहम्णों व बनियों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखने का मामला अब सुप्रीमकोर्ट पहुंच गया है। जेएनयू में दीवार पर ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी लिखने का मामला. सुप्रीम कोर्ट के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज. दिल्ली पुलिस से मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ IPC की धारा 153A/B, 505, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। जेएनयू की दीवारों पर एक विचार विशेष के लोगों की तरफ से समाज को बांटने वाले नारे लिखने का मामला पिछले दो दिन से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।