नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में मारपीट में घायल किशोर की मौत गांव में तनाव
नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में मारपीट में घायल किशोर की मौत गांव में तनाव

उप्र बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अगई भगाड़ गांव में सोमवार को मारपीट में घायल किशोर रवि राजभर (14) की बीआरडी मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। रवि की मौत की सूचना से नाराज गांव वालों ने आरोपियों व पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची चार थानों की पुलिस और नाराज लोगों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। परिजनों ने का कहना कि गांव के एक ही परिवार के पांच लोगों ने सोमवार की घर पर हमला कर दिया और रवि को मारपीट कर घायल कर दिया था। अगई भगाड़ गांव रवि के चाचा राजू राजभर ने नामजद तहरीर देकर गांव के ही विजयपाल सिंह, रामप्रताप सिंह, मारकंडेय सिंह, सोनल सिंह, तुषार उर्फ मंकू सिंह के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, बलवा, मारपीट और धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। राजू ने तहरीर में लिखा है कि इस घटना में उनका बेटा गुलशन व बेटी रागिनी भी घायल हो गई है।
डीएम और एसपी गांव पहुंचे अगई भगाड़ गांव में उपजे तनाव के बाद मंगलवार को दोपहर डीएम अन्द्रा वामसी और एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने मौका मुआयना किया। एसपी ने बताया कि इस घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी की क्राइम हिस्ट्री निकाली गई है।
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारीइस मामले में मुख्य आरोपी विजयपाल सिंह, रामप्रताप सिंह और सोनल को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी मारकण्डेय और तुषार उर्फ मंकू की गिरफ्तारी बाकी है।