मोदी दादू मेरे पापा ने सुपरटेक ईकोविलेज में घर खरीदा था,आज तक नहीं मिला प्लीज दिलवा दें

कोरोना में पिता को खो चुकी ग्रेटर नोएडा से आठ साल की बच्ची आदिश्री ने लिखा पीएम को खत

आदरणीय मोदी दादू
सादर प्रणाम,
मैं हूं आदिश्री। मैं आठ वर्ष की हूं तीसरी कक्षा में पढ़ती हूं। आपके माध्यम से मैं पूरे देशवासियों को मैं आजादी के अमृत महोत्सव की बधाई देती हूं। मोदी दादू पिछले साल दुनिया में जो कोरोना आया था उसने मेरे पापा को मुझसे छीन लिया। मैं मम्मी के साथ नोएडा एक्सटेंशन पर रहती हूं। दादू मुझे स्कूल जाना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि स्कूल के बिना पिछले डेढ़ वर्ष मैं कहीं बाहर नहीं घूमने गयी हूं। दादू मुझे पुस्तक पढ़ना अच्छा लगता है। आदरणीय सुधामुर्ति मेरी सबसे प्रिय लेखिका हैं। दादू मुझे और बहुत सारा पुस्तक पढ़ना है किंतु मम्मी मुझे सब पुस्तक नहीं देती हैं। ऐसे अनेक विषय जो मुझे अच्छे लगते हैं, जैसे चित्र बनाना, टेलीस्कोप भी चाहिए मुझे। आकाश में बहुत सारे तारे हैं उनको देखना, वहां सबसे उज्जवल तारा मेरे पापा हैं। मुझे समंदर भी देखना है किंतु मम्मी ने कहा जब तक ईएमआई और घर किराया भरते रहेंगे वह मेरी यह सब नहीं दे सकती है। दादू आपसे विनती है मेरे जैसे बहुत सारे बच्चे होंगे जिनके माता-पिता नोएडा में घर खरीदने के बाद कब्जा न मिलने से परेशान होंगे, आप उन सबका दुख दूर करिए। आईआरपी चाचू से भी निवेदन कर रही हूं जल्द से ज्ल्द हमें घर दिलाएं ताकि हमारा अपना घर का सपना पूरा हो जाए और मैं निश्चिंत होकर अच्छी पुस्तकें पढ़ने का मौका पाऊं। दादू मुझे आपसे मिलने की बहुत इच्छा है, आप आर्शीवाद दीजिए एक दिन मैं आईएएस बनकर बच्चों में खुशियों बांटने के साथ आपके हाथों पुरुस्कृत होने का सौभाग्य प्राप्त हो। एक बार और मैं आपको प्रणाम करती हूं। जय हिंद-जय भारत, वंदे मातरम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button