जीतेगा इंडिया, हारेगा एनडीए-अखिलेश यादव
जीतेगा इंडिया, हारेगा एनडीए-अखिलेश यादव
इंडिया के पास 60 प्रतिशत और एनडीए के पास सिर्फ 40 फीसदी वोट
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
जालौन। सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश में वर्ष 2014 से 2019 के हुए लोकसभा चुनावों में भाजपा और उसके सहयोगी संगठन (एनडीए) को मात्र 37 से 40 प्रतिशत वोट मिले थे। जबकि सभी विपक्षी दलों को 60 से 67 प्रतिशत मत मिलता है। इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दल यानी इंडिया की भारी जीत होगी। जबकि एनडीए यदि 40 से 42 प्रतिशत भी वोट पाने में सफल रहा तो भी उसकी हार होगी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बुन्देलखंड के जालौन के उरई मे सपा के संस्थापक जिलाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री रहे इंद्रजीत यादव के त्रियोदशी मे राधिका गार्डन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाग लेेने आए थे। कार से उतरते ही सबसे पहले इंद्रजीत यादव के पुत्र पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद यादव से मिले। फिर उनके साथ उत्सव गृह में रुके और उनके परिजनों को सांत्वना दी। उन्होने कहा कि केंद्र और यूपी मे भाजपा की सरकार है। क्या आज तक प्रदेश में किसी जिले में कोई नया अस्पताल बनाया। या कोई नई मंडी बनाई।नीति आयोग गलत आकड़े बना रहा है। सपा सुप्रीमो ने कहा कि आप लोग सभी जानते हैं – क्या देश में सिर्फ सौ लोगों में सिर्फ चार बेरोजगार है। इस तरह के आकंड़े दिए जा रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव में देखिए कमल बुरी तरह पड़ा मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि हमारे गठबंधन इंडिया मे हर तरह प्रधानमंत्री पद के दावेदार है। चाहे महिला हो या फिर सीनियर बुजुर्ग हो या फिर युवा हो। लेकिन एनडीए में मोदी के अलावा कोई नही है। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीमा हैदर से क्या लेना देना है। मैं बुंदेलखंड आया हूं। आप सीमा हैदर की नहीं बल्कि बुंदेलखंड के किसान जो वर्षों से अन्ना मवेशियों से परेशान है, उनके निदान के सवाल पूछिए। जो मुख्यमंत्री बाबा योगी आदित्यनाथ के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को बने हुए अभी एक साल हो गया है। वे जानबूझकर आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से आए हैं। इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था। लेकिन इसमें इतना भ्रष्टाचार हुआ है कि आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस में जगह जगह गड्ढ़ों की भराई के लिए काम जारी है।
उन्होंने कहा कि जब यूपी में विजय यात्रा लेकर आए थे। तब सपा के जिलाध्यक्ष हमारे बुजुर्ग नेता इंद्रजीत यादव ही थे। उन्होंने पार्टी को मजबूत बनाने का काम किया।
इस दौरान कृभको के चेयरमैन पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव, पूर्व सांसद राजाराम पाल, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर, पूर्व जिलाध्यक्ष धीरेंद्र यादव कोंच, भीम यादव, रघुवीर कुशवाहा, रिजवान कुरैशी, हरिओम उपाध्याय, एमएलसी मानसिंह यादव, प्रदीप दीक्षित, नारायणदास आदि ने अखिलेश का स्वागत किया।