उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास तेज, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी किए दौरा

देहरादून। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री Nitin Gadkari रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के साथ उत्तरकाशी पहुंच कर सिलक्यारा टनल में फंसे श्रमिकों को निकालने हेतु चल रहे राहत एवं बचाव कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही टनल में फंसे लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस दौरान अधिकारियों को टनल में फंसे लोगों के लिए ऑक्सीजन, भोजन, दवाई इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों से भी निरंतर संपर्क बनाए रखने हेतु निर्देशित किया।

टनल से श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसके लिए हमारी सरकार केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित कर पूरी ताकत के साथ बचाव कार्यों में जुटी है।

Back to top button