नोएडा में लागू हुई धारा 144, समझिए कहां-कहां होगी पाबंदी
नोएडा के बाद लखनऊ में भी कुछ दिनों के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. यह जानकारी लखनऊ पुलिस ने दी है.
नोएडा। गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में भी धारा 144 को लागू किया गया है.त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। इसके अलावा लखनऊ में भी 10 जनवरी तक ऐसे प्रतिबंध लागू रहेंगे. आदेश के मुताबिक, त्योहारों और परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है. नोएडा में भी 2 जनवरी तक के लिए धारा-144 से जुड़े प्रतिबंध लागू किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि अलग-अलग त्योहारों, परीक्षाओं और कोविड गाइडलाइन का पालन करने के लिए ऐसे प्रतिबंध ज़रूरी हैं.
नोएडा में धारा 144 के प्रतिबंधों के मुताबिक, 5 या इससे ज्यादा लोग एक जगह खड़े होकर बातचीत नहीं कर सकेंगे. नियमों का उल्लघंन करने पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले मुंबई में इस तरह के प्रतिबंध लागू किए गए हैं. आगामी त्योहारों और महत्वपूर्ण दिनों को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में दिनांक 5/12/2022 से 2/1/2023 तक धारा 144 लागू की गई है. इमरजेंसी सेवाओं और ऑन-ड्यूटी पुलिसकर्मियों या अर्धसैनिक बलों पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे, शेष सभी को प्रतिबंधों का पालन करना होगा.
वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक, 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 29 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह जयंती के अलावा 31 दिसंबर और 1 जनवरी को तमाम त्योहार आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा, कोविड-19 के संबंध सावधानी बरतना भी ज़रूरी है. लखनऊ के अपर पुलिस आयुक्त की ओर से जारी आदेश में तमाम पार्टियों के कार्यकर्ताओं, किसान संगठनों और प्रदर्शनकारियों के धरना प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए निषेधाज्ञा लागू की जा रही है.
इन चीजों पर रहेगी रोक
पुलिस प्रशासन के आदेश के अनुसार इन चीजों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा.
• 5 से ज्यादा लोगों के सार्वजनिक जमावड़े पर रोक.
• जुलूसों पर प्रतिबंध रहेगा.
• पटाखे फोड़ना प्रतिबंधित.
• लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर रोक.
• जुलूस में संगीत बैंड प्रतिबंधित.
• बिना अनुमति के सामाजिक समारोहों पर रोक