उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 130 लोगों की नई कार्यकारिणी घोषित

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की 130 लोगों की नई कार्यकारिणी घोषित.
नई कमेटी में दशकों से अंगद की तरह पर जमा मठाधीशों को किया गया किनारे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने राष्ट्रीय नेतृत्व को विश्वास में लेकर पिछले कई दशक से उन मताधिकों को बाहर का रास्ता दिखाया जो अपने मनमानी तरीके से कांग्रेस को अर्श से फर्श तक पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे । जमीन से जुड़े कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भले ही कई पार्टियों से होकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष तक पहुंचे हुए हैं लेकिन उनको जमीन पर कार्यकर्ताओं से कैसे जुड़ जाए पार्टी का जनाधार कैसे बढ़ाया जाए और वह कौन से चेहरे हैं जो पार्टी का जनाधार उत्तर प्रदेश में बढ़ा सकते हैं उन कर्मठ मेहनती जनाधार वाले युवाओं को मौका दिया है पिछले एक दशक से करीब आधा दर्जन से अधिक प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आए लेकिन हर अध्यक्ष के कार्यकाल में वही मठाधीश इन पदों को सुशोभित कर रहे थे और मनमानी तरीके से काम कर रहे थे अब उन पर नए प्रदेश अध्यक्ष का चाबुक चला और उनको किनारे कर दिया गया हालांकि ऐसी जानकारी मिल रही है कि वह मठाधीश अब नए ठिकाने की तलाश कर रहे हैं या तो वह पार्टी बदलेंगे या फिर पार्टी से इस्तीफा देंगे कांग्रेस के कुछ विश्वास तो बता रहे हैं कि कुछ मठाधीश राष्ट्रीय नेतृत्व से मिलने दिल्ली के लिए भी रवाना हो गए हैं अब देखना यह होगा कि प्रदेश अध्यक्ष की सहमति से राष्ट्रीय नेतृत्व ने जो उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नई कार्यकारिणी घोषित की है वह जैसा अध्यक्ष चाह रहे हैं वैसा काम करेगी या फिर इसमें भी उन मठाधीशों के कहने पर बदलाव करेगी सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को बधाई

कमेटी में 16 उपाध्यक्ष, 38 महासचिव और 85 सचिव बनाए गए.
कई पुराने दिग्गजों का हुआ सफाया. नए चेहरों को मिला मौका. पुराने कई मठाधीशों पर अजय राय की नाराजगी दिखी साफ. युवा चेहरों को कमेटी में बड़े पदों पर मिली जिम्मेदारी.
जातीय समीकरण के साथ क्षेत्रीय समीकरणों को भी कमेटी में तरजीह.
दिनेश सिंह, शरद मिश्रा, संजीव दरियाबादी, आलोक प्रसाद सरीखे कई चेहरों को मिली उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी.
वहीं अनिल यादव, राहुल रिछारिया, तनुज पुनिया, मुकेश सिंह, कनिष्क पांडे, मुकुंद तिवारी महासचिव बनाए गए.
कई युवा चेहरों को सचिव पद पर मिली जिम्मेदारी…

Back to top button