वन विभाग ने नर तेंदुए को पिंजरे में किया कैद, कई लोगों की हमला कर जान लेने वाली मादा तेंदुआ अभी भी पकड़ से दूर
वन विभाग ने नर तेंदुए को पिंजरे में किया कैद
कई लोगों की हमला कर जान लेने वाली मादा तेंदुआ अभी भी पकड़ से दूर
मादा तेंदुआ की दहशत से कई गांव के बच्चों ने स्कूल जाना किया बंद
बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज रेंज के लोनियनपुरवा गांव में बहराइच वन प्रभाग के नानपारा रेंज के किनारे एक नर तेंदुए को वन विभाग ने कैद किया। वहीं हमलावर मादा तेंदुआ अभी भी वन विभाग के कैद से दूर है। नानपारा रेंज के खैरीघाट थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांव तेंदुआ प्रभावित क्षेत्र है। लगभग 2 महीने में पांच लोगों की मौत तेंदुए के हमले में हो चुकी है। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच संजय शर्मा व उनकी टीम पिंजरा लगाकर साथ में कैमरों की मदद से तेंदुए को खोज रहे है लेकिन तेंदुआ वन विभाग को चकमा देकर लगातार लोकेशन बदल रहा था। काफी मेहनत के बाद जब तेंदुआ कैद में नहीं हुआ तो बाराबंकी के डीएफओ आकाशदीप बधावन को तेंदुए को पकड़ने के लिए इस मिशन में लगाया गया है। डीएफओ आकाशदीप बधावन ने बताया कि नानपारा रेंज और कतर्निया घाट वन्य जीव प्रभाव के रेंज मोतीपुर के बॉर्डर क्षेत्र में ग्राम लोनियन पुरवा दौलतपुर में ट्रैपिंग केज के माध्यम से तेंदुए को पकड़ा गया है। जिसका स्वास्थ्य परीक्षण भी मौके पर दयाशंकर पशु चिकित्सा दुधवा टाइगर की ओर से किया गया। चिकित्सक डॉक्टर दयाशंकर की रिपोर्ट के अनुसार पकड़ा गया तेंदुआ नर है तथा उसकी उम्र लगभग 10 से 12 माह है जो स्वस्थ है । पकड़े गए नर तेंदुए को प्राणी उद्यान भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। क्षेत्र में एक तेंदुए को पकड़े जाने के बाद जहां वन विभाग अपनी उपलब्धि बता रहा है वहीं दूसरी ओर वन विभाग अभी भी मादा तेंदुए को खोज रहा है और लोगों को सतर्कता के साथ घर से बाहर निकालने के लिए जागरुक कर रहा है। वही ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में अभी भी मादा तेंदुआ व उसके साथ दो बच्चे मौजूद होने की सूचना है। इस मौके पर डीएफओ के साथ काफी संख्या में वनकर्मी उपस्थित रहे।