बस्ती जिले में करोड़ो की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
बस्ती जिले में करोड़ो की ठगी करने वाले आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर
उप्र बस्ती जिले में राजस्थान के दो कारोबारियों से 2.27 करोड़ की ठगी के मामले में वांछित आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर हैं। फेनिल चीनी मिल्स के कमरुद्दीन पर जनपद के दो थानों में फ्राड करके सवा दो करोड़ रुपये हड़प लेने का केस अभी पिछले हफ्ते दर्ज हुआ है।वाल्टरगंज व पुरानी बस्ती पुलिस कर रही है मामले की विवेचना कर रही है। वर्षों से बंद पड़ी जिले की वाल्टरगंज व बस्ती चीनी मिल के स्क्रैप व मशीनरी बेचने के नाम पर राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के रहने वाले सुरेन्द्र सिंह व अजय कुमार मालू के साथ पेड़रिया गौर निवासी कमरुद्दीन और बखिरा संतकबीरनगर निवासी प्रेमचंद्र गौड़ ने धोखाधड़ी कर ली है। बंद पड़ी दी बस्ती सुगर मिल के नाम पर 1.21 करोड़ रुपये और वाल्टरगंज सुगर मिल के स्क्रैप के नाम पर 1.26 करोड़ की धोखाधड़ी कर ली गई। दोनों ही घटनाओं में ठगी करने वाला एक ही व्यक्ति पाया गया है।
एसओ पुरानी बस्ती महेश सिंह ने बताया कि इस मामले के विवेचक एसआई आशुतोष शुक्ल अवकाश पर गए हैं जैसे ही छुट्टी से वह वापस लौटेंगे इस मामले की विवेचना में तेजी लाकर आरोपी के खिलाफ जल्द ही लीगल एक्शन लिया जाएगा।एसओ वाल्टरगंज रामफल चौरसिया ने बताया कि पुलिस साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है। पीड़ित पक्ष राजस्थान के रहने वाले हैं अभी उनसे संपर्क नहीं हो सका है। मामले में साक्ष्य के लिए उन्हें बस्ती बुलाया गया है। इस मामले के गवाह भी दूसरे जनपद के हैं उनसे भी संपर्क साधा जा रहा है।