सवा दो करोड़ की जालसाजी करने वाले पर पुलिस कसेगी शिकंजा
सवा दो करोड़ की जालसाजी करने वाले पर पुलिस कसेगी शिकंजा
उप्र बस्ती जिले में राजस्थान के दो कारोबारियों से दो करोड़ 27 लाख की ठगी के मामले में वांछित आरोपी पर जल्द ही पुलिस का शिकंजा कसेगी। वाल्टरगंज थाने में 1.26 करोड़ और पुरानी बस्ती थाने में 1.21 करोड़ रुपये बंद पड़ी चीनी मिलों के स्क्रैप की सौदा उस व्यक्ति की ओर से कर लिया गया, जिसका दोनों सुगर वाल्टरगंज व बस्ती चीनी मिल से कोई वास्ता नहीं था। दूसरे प्रदेश के रहने वाले कारोबारी अजय कुमार मालू और सुरेन्द्र सिंह राठौर ने पुलिस थाने दर्ज कराए केस के बाबत दी गई तहरीर में लिखा है। सुगर मिल के स्क्रैप को अपना बताकर उनके साथ 2.27 करोड़ ठगी कर ली गई। फेनिल चीनी मिल्स नाम के फर्म के संचालक ग्राम पेड़रिया, गौर निवासी कमरुद्दीन पर दो थानों में ठगी का केस अभी दस पहले दर्ज हुआ है। आरोपी कमरुद्दीन का कहना है कि वह पुलिस की जांच में सहयोग कर रहा है। वाल्टरगंज व पुरानी बस्ती पुलिस कर रही है मामले की विवेचना कर रही है। एक साथ हो रही फ्राड की दोनों घटनाओं की विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर विनय सिंह चौहान ने पूछे जाने पर बताया कि 2.27 करोड़ रुपये के ठगी की घटना बहुत की गंभीर है। आईओ से केस में अब हुई प्रगति की जानकारी लेकर उन्होंने बताया कि साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं बहुत जल्द आरोपी पुलिस के शिकंजे में आ जाएगा।