सिद्धार्थनगर जिले में कस्टम अधीक्षक घूस लेते गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर जिले में कस्टम अधीक्षक घूस लेते गिरफ्तार

उप्र सिद्धार्थनगर जिले के नेपाल सीमा के ककरहवा नाका स्थित कस्टम कार्यालय पर तैनात कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने बुधवार को 15 हजार रुपये घूस लेते दबोचा है। पूछताछ के बाद टीम ने उनके आवास को भी खंगाला और इसके बाद उन्हें लेकर लखनऊ के लिए रवाना हो गई। लोटन थाना क्षेत्र के ठोठरी बाजार निवासी मुर्गा कारोबारी मोहम्मद इस्लाम ने लखनऊ में सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में शिकायत की थी कि उससे कस्टम अधीक्षक ककरहवा प्रमोद तिवारी 15 हजार रिश्वत मांग रहे हैं। वह मुर्गा सप्लाई का काम करता है। टीम ने पहले प्राथमिक तौर पर जांच की और मामला सही पाए जाने पर जला बिछाया। बुधवार को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के केके मिश्र के नेतृत्व में 12 सदस्यी टीम ककरहवा पहुंच गई। मुर्गा व्यवसायी ने जैसे ही कस्टम अधीक्षक को 15 हजार रुपये की रिश्वत दी, उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया। कस्टम कार्यालय में लगभग दो घंटे तक लगातार पूछताछ के बाद कस्टम अधीक्षक प्रमोद तिवारी को पहले उनके आवास और फिर अपने साथ लखनऊ लेकर चली गई। लखनऊ से आई एंटी करप्शन टीम ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। रिश्वत लेने के आरोप में पकड़े गए कस्टम अधीक्षक का कथित आडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें कैंपियरगंज, गोरखपुर के किसी व्यापारी से एक लाख रुपये लेनदेन की बात किसी मध्यस्त से कर रहे हैं। हालांकि रोमिंग एक्सप्रेस वायरल आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button