संसद भवन में हंगामा मामले का मुख्य आरोपी ललित झा गिरफ्तार

नई दिल्ली : संसद भवन घुसपैठ मामले में अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन इसका एक और मास्टरमाइंड फरार है। यानि यह तय हो गया कि मामले में चार नहीं बल्कि पांच आरोपी संलिप्त हैं। मुख्य आरोपी ललित झा को भी दिल्ली पुलिस ने देर रात पकड़ लिया है। जबकि चारों आरोपों को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। बंगाल पुलिस मुख्यालय (लालबाजार) के एक सूत्र के मुताबिक, ललित झा कोलकाता के बड़ाबाजार इलाके में 218 रवीन्द्र सारणी में किराए पर रहता था. वह कुछ वर्षों तक उस क्षेत्र में था। बड़ाबाजार थाने की पुलिस उस पते पर गई। उनके साथ कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के अधिकारी भी थे। उन्होंने घर के मालिक से बात की। पड़ोसियों से कम बात करता था ललित: पुलिस को मकान मालिक से पता चला कि ललित समय पर किराया ऑनलाइन चुकाता था। मकान मालिक की उससे उतनी मुलाकात नहीं हो पाई। इसके अलावा, कई वर्षों तक वहां रहने के बावजूद उसका क्षेत्र के लोगों से कोई संपर्क नहीं था. उसे कभी किसी से बात करते हुए नहीं देखा गया।लाल बाजार सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को लगता है कि ललित झा कोलकाता में हो सकता है. इसके अलावा, वह बंगाल के पुरुलिया जिले में एक एनजीओ में काम करता था. उस सूत्र के मुताबिक, पुरुलिया के एक युवक को ललित के पास से संसद में बुधवार की घटना के कुछ वीडियो मिले।।कोलकाता पुलिस के सूत्रों से पता चला है कि दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम जल्द ही कोलकाता का दौरा कर सकती है। कोलकाता पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘हमें दिल्ली की क्राइम ब्रांच से एक संदेश मिला है। इसलिए हम इस मामले में दिल्ली पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर करीब एक बजे लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो युवक सत्र कक्ष में कूद पड़े। एक ने नारे लगाए दूसरे ने घर के फर्श पर रंगीन धुआं फैला दिया। उन दोनों की पहचान सागर शर्मा और डी. मनोरंजन के रूप में की गई है। बीजेपी सांसद की सिफारिश पर सागर शर्मा संसद पहुंचा। वहीं नीलम और अमल शिंदे नाम के दो लोगों ने संसद भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। घटना की जांच में दिल्ली पुलिस ने इन चारों लोगों को गिरफ्तार किया है।उनसे पूछताछ के बाद ललित झा का नाम सामने आया। पता चला है कि वही इस घटना का मास्टरमाइंड है। गुरुवार देर रात ललित झा ने दिल्ली पुलिस ने पकड़ लिया है। @रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button