Basti News:आज आधी रात से 48 घंटे बंद रहेगा लखनऊ हाईवे

Basti News:आज आधी रात से 48 घंटे बंद रहेगा लखनऊ हाईवे

उप्र अयोध्या मे30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर लखनऊ हाईवे पर शुक्रवार रात 12 बजे से करीब 48 घंटे वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।
संतकबीरनगर में मगहर से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। बस्ती में फुटहिया से लेकर घघौआ तक फोरलेन बंद रहेगा। खलीलाबाद की ओर से आने वाले वाहन पॉलीटेक्निक चौराहे से डायवर्ट होकर गौरा-रुधौली-बांसी-उतरौला होते हुए जाएंगे। डुमरियागंज की ओर से आने वाले वाहन फुटहिया-कलवारी-अंबेडकरनगर होते हुए जाएंगे और रामजानकी मार्ग की ओर से आने वाले वाहन लालगंज से डायवर्ट होंगे।

Back to top button