Basti News:टैंकर की चपेट में आने से चार घायल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने घायलो को पहुचाया अस्पताल

Basti News:टैंकर की चपेट में आने से चार घायल जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने घायलो को पहुचाया अस्पताल

उप्र बस्ती जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के बस्ती-बांसी मार्ग के पैड़ा चौराहे के पास तेज रफ्तार एलपीजी टैंकर ने दो वाहनों में ठोकर मार दिया। जिसमें चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं ठोकर मारने के बाद टैंकर चालक बस्ती की तरफ भागने लगा, पुलिस ने पड़िया गांव के पास से टैंकर को पकड़ लिया गया। चालक टैंकर छोड़कर भाग गया।

कोतवाली थानाक्षेत्र के आवास विकास कालोनी-47 एमआईजी निवासी गन्ना अधीक्षक राममणि पाण्डेय बाइक से बस्ती से रूधौली जा रहे थे। इनका हाथ-पैर में फ्रैक्चर तथा सिर में भी चोट आई है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के औराडीहा निवासी आटो चालक रामचेत के सिर में गंभीर चोट आई है। बेटी लक्ष्मी और दामाद अजीत को चोट लगी है। रामतेज अपनी बेटी लक्ष्मी का इलाज कराने बस्ती आ रहे थे। एलपीजी गैस टैंकर के चालक ने पहले बाइक में सामने से ठोकर मारी फिर 100 मीटर दूर बस्ती जा रही आटो में पीछे से ठोकर मार दिया। इस बाबत एसओ ने बताया कि टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।

Back to top button