Basti News: पति-पत्नी का झगड़े को छुड़ाने गए युवक की चाकू घोंपकर हत्या
Basti News: पति-पत्नी का झगड़े को छुड़ाने गए युवक की चाकू घोंपकर हत्या
उप्र बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र स्थित सल्टौआ गोपालपुर गांव में शनिवार की शाम पति-पत्नी में झगड़े को छुड़ाने गए युवक को पति ने चाकू घोंप दिया। घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। और हमलावर पति ने खुद को भी चाकू मारकर घायल कर लिया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अभिरक्षा में ले लिया है।
बतादे सल्टौआ गोपालपुर गांव निवासी पिंटू अग्रहरि के पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था। इसी बीच पिंटू अपनी पत्नी के कपड़ों को जलाने लगा। गांव के कुछ युवक उसे ऐसा करने से रोकने लगे। इससे नाराज पिंटू ने शिवम सोनी (22) के सीने पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। शिवम गंभीर रूप से घायल हो गया। अन्य युवकों के शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। सूचना पर शिवम के परिवारीजन भी पहुंच गए। ग्रामीणों की मदद से परिवारीजनों ने शिवम को इलाज के लिए सल्टौआ पीएचसी पर पहुंचाया। चिकित्सक ने शिवम की हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल में शिवम को देखते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर सल्टौआ थाने की पुलिस के साथ एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। इधर पुलिस पिंटू की तलाश करने लगी और उधर उसे भी घायलावस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि पिंटू को जब शिवम की मौत होने की जानकारी ह़ुई तो उसने खुद को भी चाकू मारने लगा। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पिंटू को अभिरक्षा में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र मिश्र ने बताया,मौके से साक्ष्य जुटाने के साथ मौके पर पुलिस तैनात किया गया है।