बंगाल में राशन वितरण घोटाले में ईडी छापामारी के दौरान टीम पर हमला
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना में कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। टीएमसी नेता शाहजहां शेख के ठिकाने पर रेड करने के लिए ईडी की टीम पहुंची थी। तभी 250 से 300 के करीब ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। इस हमले में ईडी की टीम के साथ ही मीडिया की टीम भी घायल हो गई है। टीएमसी नेता समर्थक ग्राणीणों ने गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। उन्होंने मीडिया की टीम की पिटाई भी की। किसी तरह ज़ी मीडिया की टीम के मेंबर्स ने अपनी जान बचाई। टीम अभी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची ही थी कि लोगों ने उन पर हमला कर दिया। रिपोर्ट के अनुसार, 200 से 300 लोगों ने ईडी के अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों को घेर लिया। इस दौरान लोगों ने अधिकारियों के गाड़ियों के साथ भी तोड़-फोड़ की। अभी तक की जानकारी के अनुसार, हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस दौरान भीड़ ने मीडिया कर्मियों को भी अपना निशाना बनाया। लोग ईंट और पत्थर से हमला कर रहे थे। ईडी की टीम पर हमले का यह मामला उत्तर 24 परगना का है। जांच एजेंसी की टीम यहां संदेशखली गांव में राशन घोटाले के केस में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी। इस दौरान ही करीब 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ईडी की टीम पर धावा बोल दिया। इन लोगों ने टीम के साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों को भी निशाना बनाया। छापेमारी के लिए टीम जिन गाड़ियों में सवार होकर आई थी, भीड़ ने उन्हें तोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक जो टीम छापेमारी करने पहुंची थी, उसमें ईडी के असिस्टेंड डायरेक्टर भी शामिल थे। भीड़ ने उनकी गाड़ी पर भी तोड़फोड़ की है। बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों को राशन घोटाले के सिलसिले में उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में छापेमारी करनी थी। इसलिए ईडी की एक टीम टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पहुंची। टीम के पहुंचते ही भीड़ ने ईडी अधिकारियों के साथ केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बलों को भी घेर लिया। भीड़ ने ईडी और केंद्रीय बल की गाड़ियों पर हमला कर दिया। अभी भी छापामारी चल रही है साथ ही सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ा दी गई है। रिपोर्ट अशोक झा