20 जनवरी को मयूर स्कूल सिलीगुड़ी में आ रहे “मिस्टर आईपीएल’ पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में पहली बार “मिस्टर आईपीएल’ नाम से मशहूर पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 20 जनवरी को मयूर स्कूल सिलीगुड़ी में आ रहे है। सुरेश रैना द्वारा स्कूल मैंदान में क्रिकेट पिच का शिलान्यास और क्रिकेट के उस्ताद सुरेश रैना के साथ एक विशेष बातचीत का आयोजन कर रहा है। इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम को लेकर युवाओं और खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है। इस मौके पर वे विस्फोटक बल्लेबाजी, असाधारण क्षेत्ररक्षण और भारतीय क्रिकेट में अमूल्य योगदान के लिए प्रसिद्ध रैना की उपस्थिति सभी क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक अनुभ प्रदान करेंगे।
मयूर स्कूल सिलीगुड़ी के अध्यक्ष श्री बिमल डालमिया ने कहा, “हम सुरेश रैना की मेजबानी करने और प्रशंसकों को एक क्रिकेट दिग्गज से अद्वितीय दृष्टिकोण प्राप्त करने का मौका देने के लिए उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य क्रिकेट के प्रति जुनूनी व्यक्तियों को प्रेरित करना और एक सच्चे आइकन की यात्रा की झलक पेश करना है। इंटरैक्टिव सत्र में एक प्रश्नोत्तरी खंड होगा, जो उपस्थित लोगों को रैना के साथ सीधे जुड़ने, ज्वलंत प्रश्न पूछने और पेशेवर क्रिकेट की दुनिया में मूल्यवान अंतर्दृष्टि प्राप्त करने की अनुमति देगा। इस विशेष कार्यक्रम के लिए हमारे साथ जुड़ें और सुरेश रैना के उल्लेखनीय करियर को परिभाषित करने वाले करिश्मा, ज्ञान और जुनून को प्रत्यक्ष रूप से देखें। 38 वर्षीय रैना ने क्रिकेट करियर को अलविदा उस दाैरान ही कहा था, जिस दिन महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास लिया था। जब तक धोनी खेलते रहे, तब तक रैना ने भी उनके नेतृत्व में भारतीय टीम को कई मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई। रैना ना सिर्फ तेज बल्लेबाजी बल्कि खतरनाक फील्डिंग करने के लिए भी जाने जाते थे। उन्होंने भारत के लिए 226 वनडे, 78 टी 20 अंतरराष्ट्रीय और 18 टेस्ट खेले हैं। आइए जानें उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी खास बातें। रैना का जन्म 27 नवंबर 1986 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता त्रिलोक चंद जम्मू-कश्मीर के रैनावारी के मूल निवासी हैं और उनकी मां हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला की मूल निवासी हैं। हालांकि, बाद में रैना का परिवार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सेट हुआ। रैना के पिता एक सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी हैं।इनके तीन बड़े भाई और एक बहन है और वह इन भाई-बहनों में सबसे छोटे हैं। रैना का दूसरा नाम सोनू है। रैना ने 16 साल की उम्र में इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में जगह बनाई। उस समय उनके साथ अंबाती रायडू, इरफान पठान भी टीम में शामिल थे।30 जुलाई 2005 को 18 साल की उम्र में रैना को श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का माैका मिला, लेकिन वह मुथैया मुरलीधरन के हाथों पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे। फिर दिसंबर 2006 को भारत के पहले टी20 मैच से टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने जुलाई 2010 में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी किया था। रैना ने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाया। इसलिए, वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर बने। उन्होंने एशिया कप में अपना पहला वनडे शतक 2008 में हांगकांग के खिलाफ लगाया था। टी20 में रहते हुए उन्होंने मई 2010 में टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था।वह टेस्ट, वनडे और टी 20 आई क्रिकेट में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी थे। रैना टी 20 आई क्रिकेट में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के कप्तान हैं। उन्होंने 23 साल और 197 दिन की उम्र में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी 20 में पहली बार कमान संभाली थी। 3 अप्रैल 2015 को रैना ने बचपन की दोस्त प्रियंका चौधरी से सात फेरे लिए थे। उनकी बेटी का जन्म 14 मई 2016 को हुआ, जिसका नाम ग्रासिया रखा। पिछले साल प्रियंका ने बेटे को जन्म दिया। उसका नाम रियो है। इसके अलावा रैना को गाने का भी शौक है। उन्होंने 2015 की बॉलीवुड फिल्म मिरुठिया गैंगस्टर में ‘तू मिली सब मिला है’ गाना गाया है। साथ ही वह सैक्सोफोन भी बजा सकता है।
रिपोर्ट अशोक झा