सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन चुनाव: कार्यकारणी ने दमदार तरीके से रखा अपना लेखा-जोखा
सिलीगुड़ी: वर्ष 2024-26 नई कार्यकारिणी चुनाव पूर्व शनिवार की शाम एसोसिएशन का वार्षिक सभा सिलीगुड़ी अग्रसेन भवन में संपन्न हुआ। चुनावी मैदान से ज्यादा उत्सवी
माहौल ज्यादा लग रहा था। कार्यकारिणी की टीम ने दमदार तरीके से अपने दो वर्षों के कामकाज का लेखा जोखा प्रस्तुत किया। आगंतुक व्यापारियों को संबोधित करते हुए सीताराम डालमिया ने कहा कि 22 को रामजन्म भूमि पर मंदिर का भव्य उद्घाटन हो रहा है। इसमें देशभर के व्यापारियों का योगदान सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन से जुड़े व्यापारियों ने भी खुलकर सहयोग दिया है। इतना ही नहीं किसी भी सामाजिक कार्य हो या धार्मिक अनुष्ठान इसमें यहां के व्यापारी बढ़चढ़ कर भाग लेते रहे है। दो वर्षो में सिलीगुड़ी मर्चेंट एसोसिएशन के सदस्यों की सदस्यता शुल्क में बढ़ोतरी की है। प्रतिद्वंदी टीम की ओर से इसको लेकर सवाल उठाए जा रहे है? मेरा कहना है की जब हम व्यापारी दूसरे के लिए मदद करने में पीछे नहीं रहते तो संगठन और उसके विकास के लिए कृपन क्यों ? उन्होंने कहा कि हमें इस मानसिकता से निकलना पड़ेगा। कुछ लोग है जो प्रतिमाह विदेशयात्रा पर जाते है परंतु गैस सिलेंडर 500 का ही चाहने की उम्मीद करते है। हां सभी व्यापारियों का यह हक है की उनके द्वारा दिए गए पैसे का दुरुपयोग हुआ या सदुपयोग यह वह जरूर देखे।
सचिव संजय सिंघल ने कहा कि पिछले दो वर्षों के कार्यकाल संतोष जनक रहा। यह दावा इसलिए करता हूं क्योंकि किसी आम व्यापारी ने कार्यपद्धति पर कभी प्रश्न नहीं उठाया। जो विरोधी वह भी चुनावी मैदान में उतरकर आरोप लगा रहे है वह दो वर्षों में कभी कमेटी में अपना मुंह तक नहीं खोला। सीसीटीवी व्यापारियों की सुरक्षा में चार चांद लगाने का काम किया है। इससे किसी व्यापारी का अहित नहीं बल्कि हित ही सधा है। सुभाष अग्रवाल ने कहा की उन्हें और उनकी टीम को खुशी है की वे हर समय सुख दुख में व्यापारियों के पास खड़े रहे है। उनके सभी विचारों को ध्यान में रखकर काम किया है और आगे भी काम करेंगे। कल सुबह होने वाले चुनाव में सभी व्यापारी इस टीम को आशीर्वाद देंगे। गौरी गोयल ने वर्तमान कार्यकारिणी पर कई आरोप लगाकर कहा की लेबर की समस्या अभी तक हल नहीं हुआ जिससे व्यापारियों को परेशानी हो रही है। दो वर्षों में टीम का काम पूरी तरह फेल रहा है जिसके कारण चुनावी मैदान में टीम को उतारा गया। अब देखना यह होगा कि इस चुनाव में डबल एस (संजय- सुभाष) गुट या डबल जी यानि (गौरी गोयल) गुट के पक्ष में व्यापारी अपना वोट देते है।चुनाव रविवार सुबह 8 बजे से 2 बजे के बीच है। इसमें दोनों पक्षों के 30 उम्मीदवारों को 843 मतदाताओं
द्वारा 15 कार्यकारिणी का चुनाव करेंगे।मुझे विश्वास है की सभी व्यापारी आम व्यापारी की टीम पूरी जीत की ओर अग्रसर है। इस टीम को इसलिए भी वोट मिलेगा क्योंकि व्यापारी को चाहिए शांति और सुरक्षा के प्रति वे उदार है
रिपोर्ट अशोक झा