अमित शाह फरार चल रहे शेख शाहजहां को पाताल से भी ढूंढकर निकाल लेंगे: हिमंत बिस्वा सरमा

कोलकाता: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर हुए हमले के बाद से फरार चल रहे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां के बारे में बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि वो जहां भी फरार हैं, उनका पता लगाया जाएगा और उन्हें उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।
समाचार के अनुसार मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीते कोलकाता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उनका पीछा कर रहे हैं और वो जहां भी होंगे, उनका पता लगा लेंगे। सीएम सरमा ने कहा, “अगर जरूरत होगी तो शेख शाहजहां पाताल में भी छुपे होंगे तो वहां से भी उन्हें ढूंढ के निकाल लेंगे। कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कहां छिपे होंगे, उन्हें ढूंढ लिया जाएगा और कानून के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, “अमित शाह हमारे गृह मंत्री हैं और वह शेख का पता लगाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और उन्हें उस बिल से भी बाहर निकाल सकते हैं, जिसमें वह छिपे हुए हैं। अगर जरूरत पड़ी तो वह उन्हें रसातल तक ले जाएंगे और उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा करेंगे।” मालूम हो कि बंगाल के 24 परगना जिले के संदेशखाली में ईडी की टीमें शेख शाहजहां और उनके तृणमूल साथी शंकर आध्या के आवास पर छापेमारी करने जा रही थीं, तभी उन पर अज्ञात लोगों ने हमला किया। जिस घटना में ईडी के दो अधिकारी घायल हो गये थे। इस हमले के बाद बंगाल भाजपा ने ममता बनर्जी के शासन में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से फेल होने दावा किया था, वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों के उकसावे का जवाब दिया है। वहीं घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य के गृह सचिव और डीजीपी को राजभवन बुलाया और फरार तृणमूल नेता शेख को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए कहा।हालांकि, इस बात को कई दिन बीत चुके हैं और अभी तक तृणमूल नेता को बंगाल पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पायी है। रिपोर्ट अशोक झा