सीएम सामूहिक विवाह मे एक दूजे के हुए 797 जोड़े
सीएम सामूहिक विवाह मे एक दूजे के हुए 797 जोड़े
उप्र बस्ती जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक शादी समारोह में कुल 797 जोड़ों का विवाह रीति-रिवाज के साथ हुआ ।मुख्यमंत्री ने गरीबों,असहायों व निर्धनों की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की शुरुवात की थी,जो सफल साबित हो रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जीआईसी परिसर में दस ब्लाकों क्षेत्र के गरीबों असहायों के हितार्थ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
ब्लाक प्रमुख राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना द्वारा शादी पर होने वाले अपव्यय खर्च पर रोक लगती है, जिससे गरीब आदमी भी अपनी बहन, बेटी-बेटा की शादी खुशहाली के साथ संपन्न कर सकते हैं। सबका साथ सबका विकास मोदी और योगी सरकार उदेश्य है।
भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानन्द ने सामूहिक विवाह योजना एकता और अखंडता को मजबूत किए जाने पर बल दिया। सभी जातियों के लोग एक मंडप में सबके साथ समानता का व्यवहार करते व सामाजिक रीति रिवाजों, परंपराओं से दाम्पत्य सूत्र में बंधते है। इससे सर्वधर्म समाज और सामाजिक संस्कृति पर बल मिलता है।
डीएम अंद्रा वामसी ने कहा सामूहिक विवाह योजना एकता और अखंडता को मजबूत करता है। इससे सर्वधर्म समाज और सामासिक संस्कृति पर बल मिलता है उन्होंने सात फेरों के सात वचनों पर बल देते हुए पति पत्नी को सामंजस्यपूर्ण जीवन जीते हुए प्रगति पथ पर आगे बढ़ने की शुभकामना दिया।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीप्रकाश पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत शासन ने एक जोड़े शादी पर 51 हजार रूपये खर्च करने की व्यवस्था किया है। जिसमे कन्या के दाम्पत्य जीवन में खुशहाली के लिए 35 हजार रूपये कन्या के बैंक खाते मे और 10 हजार का उपहार दिया जायेगा। तथा छह हजार शादी में व्यय किया जायेगा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मानवी सिंह ने किया।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल दूबे, ब्लाक प्रमुख यशकांत सिंह,सीडीओ जयदेव सीएस, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्र, कप्तानगंज के गुलाब चन्द्र सोनकर, महादेवा के फूलचन्द्र श्रीवास्तव, एमएलसी प्रतिनिधि हरीश सिंह मौजूद रहे। इस अवसर विधायक सदर द्वारा उपस्थित वर-वधुओं को आर्शीवाद देते हुये खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना की।