ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोरी समेत दो की मौत

Basti News:ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से किशोरी समेत दो की मौत

उप्र बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पर भिउरा के पास दाह-संस्कार से लौटते समय ओवरटेक करने के चक्कर में टैक्टर-ट्राॅली अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। चपेट में आकर सड़क किनारे खड़ी किशोरी की मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सवार चार अन्य लोग घायल हो गए। वहीं ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार क्षेत्र के अरखापुर गांव निवासी रामप्रताप (60) गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें लोगों ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां देर शाम इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई।
दुबौलिया पुलिस ने किशोरी और रामप्रताप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, शनिवार को थाना क्षेत्र के चिलमा से शव का अंतिम संस्कार करने लोग ट्रैक्टर-ट्रॉली से सरयू नदी के चांदपुर घाट पर गए थे। लौटते समय दो ट्रैक्टर-ट्राॅली रामजानकी मार्ग भिऊरा के पास एक-दूसरे को ओवरटेक करने लगे। उसी समय अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। सड़क किनारे खड़ी 15 वर्षीय अंतिमा यादव निवासी भिउरा चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ट्राॅली पर सवार चार अन्य लोग भी घायल हो गए।
घायल अंतिमा पुत्री राम सागर यादव को परिजन इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि ट्रैक्टर-ट्राॅली पर सवार घायलों को पीछे आ रहे परिजन इलाज के लिए सीएचसी बहादुरपुर ले गए। जहां पर 20 वर्षीय संदीप, 15 वर्षीय अंकुर, 18 वर्षीय रोहित निवासी चिलमा का इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल राम प्रताप 60 वर्ष निवासी अरखापुर को चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया देर सांय उनकी भी मौत हो गयी।

Back to top button