श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को पहुंचेगें अयोध्या

श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को पहुंचेगें अयोध्य

अयोध्या धाम प्रधानमंत्री अयोध्या में करीब 4 घंटे समय गुजारेंगे। प्रधानमंत्री का विमान 22 जनवरी को सीधे महिर्ष वाल्मीकी इंटरनेशनल एयरपोर्ट सुबह 10.25 बजे उतरेगा।
सरकार की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री वाल्मीकी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा 10.55 बजे श्री रामजन्मभूमि स्थल पर पहुंचेगे। यहां पर वह करीब तीन घंटे रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री राम मंदिर परिसर में लगी जटायू की प्रतिमा का उद्घाटन कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में सरकार द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक सुबह 11से 12 तक प्रधानमंत्री का समय आरक्षित रहेगा। इसके बाद मोदी 12.05 बजे से 12.55 बजे तक श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के सामने ही रामलला की प्रतिमा पर बंधी पट्टी खोली जाएगी। इसके बाद पीएम सोने की सलाई से रामलला को काजल लगाकर उन्हें शीशा दिखाएंगे।प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करने के बाद दोपहर 1 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेगे। वहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे प्रस्थान करके 2.10 बजे कुबेर टीला पहुंचेंगे, जहां शिव मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मोदी 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

22 जनवरी को रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के शामिल होने का विस्तृत कार्यक्रम

• सुबह 10:25 बजे: अयोध्या एयरपोर्ट पर आगमन

• सुबह 10:45 बजे: अयोध्या हेलीपैड पर आगमन

• सुबह 10:55 बजे: श्री राम जन्मभूमि पर आगमन

• सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक: आरक्षित

• दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक: प्राण प्रतिष्ठा समारोह

• दोपहर 12:55 बजे: पूजा स्थल से प्रस्थान

• दोपहर 1:00 बजे: सार्वजनिक समारोह स्थल पर आगमन

• दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक: अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेना

• 2:10 बजे: कुबेर टीला के दर्शन

. 3.30 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

Back to top button