एक ही नारा एक ही नाम, पतित पावन सीताराम
सिलीगुड़ी: सनातनी अस्मिता, संघर्ष और स्वाभिमान का प्रतीक चिरप्रतीक्षित राम मंदिर की 22 जनवरी को होने जा रही अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी नगर का पूरा सनातनी समाज विभिन्न धार्मिक, सामाजिक एवं संगठनों के बैनर तले शहर को पूरी तरह राममय बनाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक चुका है। चारों तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे थे। उत्तर बंगाल का संघ भवन को रोशनी में सजाया गया था। दीपक जलाकर उत्सव मनाया गया। वहीं, शहर में चारों तरफ भगवा ध्वज लहरा रहे थे। ऐसा लग रहा था कि शहर अयोध्या नगरी बन गया हो। सभी सनातनी पूजा करने में लगे हुए थे। प्रांत प्रतिष्ठा के मौके पर सभी मंदिरों में दीप जलाए गए थे। इसके साथ ही साथ सभी सनातनियों द्वारा अपने-अपने घर में भी दीप जला रखे थे जिस शहर जगमगा रहा था। वह बीच-बीच में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित लोगों द्वारा पटाखे भी फोटो जा रहे थे। शहर का वातावरण पूरी तरह से भक्ति में माहौल में डूबा हुआ था। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के दिन भगवान इंद्र भी अपने खुशनुमा किरण के साथ कई दिनों के बाद नजर आ रहे थे। ऐसा लग रहा था कि भगवान इंद्र भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए अपने तेज लालिमा किरण के साथ के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे।
राम मंदिर का स्वरूप देखने को उमड़ी भीड़: शहर के हिलकार्ट रोड के एयरव्यू मोड़ पर में बनाए जा रहे राम मंदिर का स्वरूप देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे और वहां भगवान राम मां सीता तथा भाई लक्ष्मण के दर्शन कर सुख समृद्धि की कामनाएं कर रहे थे। प्राण प्रतिष्ठा के दिन मंदिर में हवन कराया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और हवन किया। मंदिर में भी सुंदरकांड का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरुष शामिल हुए। इसी प्रकार कर के विभिन्न मंदिरों में सुंदरकांड पूजा पाठ हवन आदि कार्यक्रम होता रहा।शहर के मंदिरों में अष्टयाम की शुरुआत होने के कारण सुबह से ही शहर में रामधुन गूंजने लगा। इस दौरान भक्त काफी उत्साहित रहे। मंदिरों को सजाने में मंदिर कमेटी के अलावा स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया। सिलीगुडी के नया बाजार, खालपाड़ा, महावीर स्थान, कालीनाथ रोड,अग्रसेन रोड, सेवक रोड, बर्दमान रोड, चर्च रोड, पंजाबीपाड़ा, चंपासारी, हॉकर कॉर्नर, सेठ श्रीलाल मार्केट, उत्तरायण समेत अन्य टाउनशिप को खूब सजाया गया था। राम उत्सव को लेकर दीपावली मनाने के लिए मुहल्ले के लोगों ने पांच और 11 दीपक तेल और बाती के साथ मंदिरों में जमा कराये। देर रात तक मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगाने लगे। अन्य दिनों की अपेक्षा पूजा के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ रही। सिलिगुडी के इस्कॉन मंदिर में भक्ति के बीच राम भक्तों का तातां लगा हुआ था। सांसद राजू बिष्ट सुबह से दर्जनों मंदिरों में पूजा अर्चना के साथ भजन संध्या कार्यक्रम में भाग लिया। रिपोर्ट अशोक झा