उत्तरप्रदेश निकाय चुनावों पर हाईकोर्ट की रोक, तारीख घोषित करने से भी रोका
हाईकोर्ट ने अभी कल तक रोक लगाई है, कल अगर रोक आगे बढ़ती है तभी चुनाव फंसेगा
- प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तरप्रदेश निकाय चुनावों पर फिलहाल रोक लगा दी है। हाई कोर्ट ने यह रोक निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न जिलों में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत के विभिन्न पदों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी आरक्षण को लेकर लगाई है। निकाय चुनाव में आरक्षण पर मामला फंसने के बाद हाईकोर्ट ने चुनाव की तारीख घोषित करने से रोका। हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई के दौरान अभी कल तक रोक लगाई है। अगर रोक आगे बढ़ती है तभी चुनाव फंसेगा। चुनाव 15 को घोषित होने के आसार हैं।