Basti News:कमिश्नर अखिलेश सिंह ने दिलाई मतदाता दिवस पर शपथ
Basti News:कमिश्नर अखिलेश सिंह ने दिलाई मतदाता दिवस पर शपथ
उप्र बस्ती जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मण्डलायुक्त अखिलेश सिंह ने आयुक्त कार्यालय सभागार में मतदाता दिवस की शपथ दिलाकर सभी से अपील किया कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। वोट देना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। सोच समझकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। भारत एक लोकतांत्रिक देश है, सबके मतों का ताकत एक समान है। आयुक्त ने कहा कि जो 18 वर्ष के हो गए हैं, वह युवा अपना वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा लें। अपर आयुक्त प्रशासन राजीव पांडेय, उपनिदेशक पंचायत समरजीत यादव, मनोज श्रीवास्तव, प्रशासनिक अधिकारी संतोष पांडेय, रमेश चंद्र, अनुपम, सौरव, जितेंद्र श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। वही पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में एसपी गोपालकृष्ण चौधरी ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को हर हाल में मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस भारत के हर नागरिक के लिए अहम है। एसपी ने कहा कि मतदाता दिवस पर नागरिकों को अपने राष्ट्र के चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ लेनी चाहिए। क्योंकि वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर एक व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है।
कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी विनय चौहान, सीओ कलवारी अशोक मिश्र, हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व सीओ रुधौली प्रमोद राय, आरआई संदीप राय व अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।