नुकसान होने पर सराफा व्यवसायी ने रची चोरी की झूठी कहानी

Basti News:सराफा की दुकान में चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस

उप्र बस्ती​ जिले में छावनी कस्बे में सराफा की दुकान का ताला तोड़कर चोरी का हाईटेक ड्रामा सोमवार को सामने आया। सुबह दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी दुकान का ताला तोड़कर चोर 3.45 लाख के जेवरात उठा ले गए। छावनी थाने के साथ एसओजी की टीम भी खुलासे में लगा दी गई। शाम होते-होते बेहद नाटकीय ढंग से चोरी की सूचना देने वाले स्वर्ण व्यवसायी ने खुद ही यह कबूल कर लिया कि उसने चोरी का नाटक रचा था।
खानकला निवासी स्वामीनाथ सोनी ने कस्बे में बभनगांवा मार्ग पर एसआर ज्वेलर्स के नाम से सोने-चांदी की दुकान खोल रखी है। सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे वह अकेले दुकान खोलने पहुंचा। उसने पुलिस को फोन कर बताया कि तिजोरी में रखे 40 जोड़ी पायल, एक किलो बिछिया, 20 ग्राम सोने का सामान चोरी हुआ है। थोड़ी देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष छावनी सुभाष मौर्य ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह जेवरात अयोध्या से खरीद कर रविवार को लाया था। पुलिस को उसकी गतिविधि पर शक पहले ही हो गया था। लिहाजा उसके स्तर से खरीदारी की पुष्टि करने के लिए टीम उसे अपने साथ लेकर अयोध्या गई। यहां पता चला कि उसने कोई खरीदारी ही नहीं की है। फिर नए सिरे से छानबीन शुरू की तो सराफा व्यवसायी स्वामीनाथ ने चोरी की झूठी सूचना देने की बात कबूल ली।

Back to top button