हेमंत सोरेन को ईडी ने किया गिरफ्तार, झारखंड के नये मुख्यमंत्री चेंपइ सोरेन चुने गए, आज झारखंड बंद 

रांची: आदिवासी संघ ने गुरुवार 1 फरवरी को झारखंड बंद का एलान किया है। हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का एलान किया गया है। उधर झारखंड के नये मुख्यमंत्री चेंपइ सोरेन। विधायकों ने उनका विधायक दल का नेता चुना। जल्द हेमंत सोरेन मिलेंगे राज्यपाल से

जाहिर है हेमंत सोरेन आदिवासी समाज से आते हैं। उनके पिता शिबू सोरेन को आदर के साथ ‘दिशोम गुरू’ के नाम से बुलाया जाता है।बता दें कि बुधवार (31 जनवरी) को दोपहर 1 बजे से शुरू हुई पूछताछ के बाद देर रात उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी से पहले हेमंत सोरेन ईडी की हिरासत में राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही झारखंड के अगले सीएम के नाम पर जारी सस्पेंस भी खत्म हो गया। झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया। तीन बसों से महागठबंधन के विधायक राज्यपाल से मिलने पहुंचे।चंपई सोरेन ने सरकार बनाने का दावा पेश किया।राज्यपाल से मुलाकात के बाद विधायकों ने कहा कि उनके पास 47 एमएलए का समर्थन है। इसके बाबत उन्होंने राज्यपाल को पत्र सौंपा। राज्यपाल ने फिलहाल शपथग्रहण की डेट फाइनल नहीं की है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को वो शपथग्रहण की तारीख पर फैसला ले सकते हैं।
हेमंत सोरेन की आज की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरेगी। गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची। उन्हें गुरुवार को मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा, उसके बाद जेल भेजा जाएगा। इस बीच सोरेन की ओर से बुधवार को ही झारखंड हाईकोर्ट में क्रिमिनल रिट पिटिशन दायर कर ईडी की पूरी कार्रवाई को चुनौती दी गई है। हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार दिन साढ़े दस बजे का समय निर्धारित किया है। हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी। ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद शाम करीब पांच बजे ही सूचित कर दिया था कि वह उन्हें गिरफ्तार करने जा रही है।चंपई सोरेन की राजनीतिक हैसियत…पैर छूते हैं हेमंत सोरेन, लोग बुलाते हैं ‘झारखंड टाइगर’
उनपर क्या आरोप हैं? ईडी के पास क्या सबूत हैं? CM सोरेन ने ईडी अधिकारियों के खिलाफ ही केस क्यों किया? ऐसे और तमाम सवालों के जवाब के जरिए आपको बताते हैं कि झारखंड में आखिर चल क्या रहा है?
ED हेमंत सोरेन से क्यों पूछताछ कर रही है?
सोरेन के खिलाफ जो मामले चल रहे हैं वो कथित जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हैं। दरअसल रांची के बड़गाई में एक 8.46 एकड़ ट्राइबल लैंड है. यह जमीन कुल 12 प्लॉट में बंटी है। जिसमें एक छोटा आउट हाउस और एक गार्ड रूम बना हुआ है। ये 12 प्लॉट अलग-अलग लोगों के नाम से रजिस्टर्ड है। आरोप है कि यह पूरी जमीन ही हेमंत सोरेन की है। इसी सिलसिले में ईडी रांची में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पूछताछ कर रही है। बता दें कि इसके अलावा सीएम सोरेन के खिलाफ साहेबगंज जिले में अवैध खनन मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों की भी जांच की जा रही है। आरोप है कि मुख्यमंत्री, जो खान और भूविज्ञान विभाग के प्रभारी हैं, ने कथित तौर पर 2021 में खुद को खनन पट्टा देकर चुनाव नियमों का उल्लंघन किया है। इसपर ईडी ने हेमंत सोरेन से पहले ही पूछताछ कर ली है।ईडी के पास क्या ‘सबूत’ हैं ?: रांची के बड़गाई इलाके के उप राजस्व निरिक्षक भानू प्रताप प्रसाद से ईडी ने 20 अप्रैल 2023 को इस मामले में पूछताछ की थी। तब उन्होंने लिखित में जवाब दिया कि, “मुझे डीएवी बरियातू स्कूल के पीछे की जमीन को इलाके पटवारी के साथ नापने और उसपर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को कहा गया था। साथ ही यह भी बताया गया कि यह जमीन ‘बॉस’ की है। ईडी ने जब भानू प्रताप से पूछा कि यह बॉस कौन हैं। तो जवाब में उन्होंने कहा कि, बातचीत के दौरान इलाके के अधिकारी मनोज कुमार के ग्रुप में बॉस शब्द माननीय मुख्यमंत्री के लिए प्रयोग किया जाता है। ईडी ने इलाके के अधिकारी मनोज कुमार से भी 21 अप्रैल 2023 को इसी मामले में पूछताछ की थी। जिसमें उनसे पूछा गया कि क्या ये जमीन अवैध तरीके से हेमंत सोरेन ने कब्जा कर रखी है। इसके जवाब में मनोज कुमार ने हां में जवाब देते हुए कहा कि “मुझे इस बात की जानकारी थी कि जमीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की है। मैं बताना चाहूंगा कि जमीन का वेरिफिकेशन करने के लिए सीएम आवास के एक अधिकारी उदय शंकर का फोन मुझे आया था।
ईडी को सोरेन के घर की तलाशी में क्या मिला?ईडी ने दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के घर की तलाशी ली और बताया कि 36 लाख रुपये, एक एसयूवी और कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए हैं। हेमंत सोरेन ने बुधवार, 31 जनवरी को ईडी अधिकारियों के खिलाफ FIR एसटी/एससी थाने में दर्ज कराई है. FIR के अनुसार, सोरेन ने कहा कि ईडी अधिकारियों ने उन्हें फंसाने के लिए सबूतों के साथ छेड़छाड़ की है जिससे उन्हें और उनके परिवार को मानसिक तनाव झेलना पड़ा। हेमंत सोरेन ने “झूठी खबर” फैलाकर उनकी “छवि खराब करने” का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button