सड़क दुघर्टना में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत,मचा कोहराम

 

कर्नलगंज,गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत गोंडा- लखनऊ हाईवे पर एक गांव के पास सड़क दुर्घटना में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई,जिसकी सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के निवासी अनिल पासवान उम्र करीब 40 वर्ष पुत्र जमुना प्रसाद निवासी ग्राम चतरौली (टेरी) किसी कार्य से जरवल रोड जा रहे थे,तभी गोंडा- लखनऊ हाइवे स्थित मसौलिया कलहंसन पुरवा के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर मरणासन्न हो गए और उसके कुछ ही बाद उनकी मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जनपद मुख्यालय गोण्डा भेज दिया है। अनिल की सड़क दुर्घटना में आकास्मिक मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।

Back to top button