गोण्डा में डीजीपी के निर्देश के बाद अंकित हत्याकांड की विवेचना जीआरपी पुलिस से लेकर नगर कोतवाली को सौपी गयी 

डीजीपी के निर्देश के बाद अंकित हत्याकांड की विवेचना जीआरपी पुलिस से लेकर नगर कोतवाली को सौपी गयी

 

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने घटनास्थल का दौरा कर मामले के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमे गठित कर एसओजी को सहयोग का दिया निर्देश

गोण्डा।शहर के एक नर्सिंग होम मे कार्य कर रहे युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिलने के बाद परिजनो ने जिला अस्पताल में तैेनात संविदा डाक्टर व उसके दो सहयोगियो पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने का आरोप लगाते हुए जीआरपी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी गयी थी लेकिन पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियो द्वारा मुकदमे को शहर कोतवाली को स्थान्तरित किये जाने के बाद पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का दौरा कर पुलिस की तीन टीमे गठित कर मामले का जल्द से जल्द पटाक्षेप करने का निर्देश दिया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र नारायण हॉस्पिटल में काम कर रहे नर्सिंग सहायक अंकित तिवारी निवासी अचलपुर थाना मोतीगंज का शव बीते सप्ताह गोण्डा रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक पर मिला था। शव रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस गोण्डा ने शव की शिनाख्त कराई तो नारायण हॉस्पिटल कार्य करने वाले अंकित तिवारी के रूप में हुई थी पुलिस के सूचना पर पहुंचे परिजनो ने जिला अस्पताल मे संविदा पर तैनात नारायण हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर दीपक सिंह व उसके दो शाथियो पर हत्या कर शव रेलवे ट्रैक फेकने का आरोप लगाते हुए मृतक के चाचा ने मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमा दर्ज होते ही डाक्टर फरार होने मे सफल रहा है। जिसको लेकर तमाम समाजसेवी संगठनो ने दोशी डॉक्टर व उसके सहयोगी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जीआरपी मे दर्ज मुकदमा शहर कोतवाली मे स्थान्तरित करने की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर जीआरपी एसपी गोरखपुर ने डीजीपी कार्यालय को पत्र लिखकर गोण्डा पुलिस से मुकदमे की विवेचना कराने का अनुरोध किया था।

डीजीपी के निर्देश पर जीआरपी द्वारा स्थानांतरित कर थाना कोतवाली पुलिस को प्राप्त होते पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बृहस्पतिवार को घटना स्थल(रेलवे ट्रैक) पर पहुॅचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के शीघ्र खुलासे हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन किया गया है तथा एस0ओ0जी0 टीम को भी घटना के बारे में सहयोग हेतु निर्देशित किया गया।

Back to top button