भारत नेपाल बॉर्डर पर रूपईडीहा चेकपोस्ट पर बने इंटीग्रेटेड लैंड पोर्ट का शुभारंभ आज
यूपी के बहराइच जिले में भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित रूपईडीहा चेकपोस्ट पर बने इंटीग्रेटेड लैंड पोर्ट का आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड वर्चुअल तरीके से शुभारंभ करेंगे। तकरीबन 200 करोड़ से अधिक रुपए की लागत से लैंडपोर्ट का निर्माण पिछले 4 वर्षों से किया जा रहा था। लैंड पोर्ट शुरू होने के बाद से भारत और नेपाल के बीच होने वाली व्यापारी गतिविधियां इसी लैंड ओर से संचालित होगी। पूर्वान्ह 11 बजे कार्यक्रम का वर्चुअल तरीके से शुभारंभ किया जाएगा।