भारत रंग महोत्सव के लिए काशी की दो नाट्य संस्थाओं का चयन
भारत रंग महोत्सव के लिए काशी की दो नाट्य संस्थाओं का चयन
एक फरवरी से शुरू भारत के अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ‘भारंगम’ में काशी की दो टीमें चयनित हुई हैं। डॉ. संजय मेहता द्वारा निर्देशित नागरी नाटक मंडली संस्था के नाटक ‘ डेढ़ इंच ऊपर’ की प्रस्तुति 18 फरवरी को वहीं उत्कृष्ट उपेन्द्र सहस्रबुद्धे द्वारा निर्देशित नाटक ‘पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ’ का मंचन 19 फरवरी को किया जाना है। इस मौके पर उत्कर्ष उपेंद्र सहस्रबुद्धे ने कहा कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित इस महोत्सव में काशी की नाट्य संस्था का चयन लोकल कलाकारों के लिए बहुत बड़ा अवसर है। वहीं पर्दो उठाओ, पर्दा गिराओ नाटक के कलाकार पुष्कर रवि ने कहा कि इस खबर से कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा और शहर में नाटकों को लेकर एक सकारात्मक माहौल तैयार होगा।
रंगकर्मियों की समस्याओं पर केंद्रित है नाटक ‘पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ’
उपेन्द्र नाथ ‘अश्क़’ द्वारा लिखित नाटक पर्दा उठाओ, पर्दा गिराओ नाटक के मंचन के दैरान आने वाली समस्यों के ऊपर व्यंग से लबरेज एक हास्य नाटक है जिसे नए कलेवर के साथ बनारस यूथ थियेटर के संस्थापक उत्कर्ष उपेंद्र सहस्रबुद्धे अपने निर्देशन में आगामी 19 फरवरी को नागरी नाटक मंडली के शाकुंतल सभागार में प्रस्तुत करने जा रहे हैं। वर्तमान में वर्धा के महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से ड्रामा विषय में शोधकार्य कर रहे सहस्रबुद्धे ने इसे अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवसरों में एक बताया। वहीं इसी नाटक के मुख्य कलाकार पुष्कर रवि जो कि वर्तमान में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के रचना शारीर विभाग से शोध कार्य कर रहे हैं ने कहा कि हमारे नाटक का मुख्य उद्देश्य लोगों में नाटकों के प्रति रूचि का प्रसार करना है। मौके पर पुष्कर रवि के पिता अजीत मिश्र ने कहा कि वह निश्चिंत है कि काशी के नाट्य परंपरा का भविष्य होनहार युवाओं के हाँथ में है जो अध्ययन और शोध कार्य के साथ मेहनत और लगन से रंगमंच की भी सेवा कर रहे हैं। उत्कर्ष के पिता एवं वरिष्ठ रंगकर्मी उपेंद्र सहस्रबुद्धे ने भी हर्ष व्यक्त किया और कहा कि उत्कर्ष ने बहुत मेहनत से इस नाटक को तैयार किया है और सभी कलाकार बहुत कम उम्र के हैं। नगर वासियों द्वारा इनका प्रोत्साहन जरूरी है। वहीं बनारस यूथ थियेटर की सचिव अर्चना निगम जो कि वर्धा विश्वविद्यालय से ही शोध कार्य कर रही हैं ने कहा कि भारंगम में प्रस्तुति के लिए नाटक के कलाकारों के बीच काफी उत्साह का माहौल है। बताते चलें कि राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय द्वारा आयोजित भारंगम देश 15 शहरों में आयोजित हो रहा है जिसमें 150 से भी अधिक नाटकों का मंचन किया जाएगा। इस आयोजन के लिए जाने माने अभिनेता पंकज त्रिपाठी रंगदूत के तौर देश भर में इसका प्रचार कर रहे हैं।