अपहरण सूचना पर पहुंची पुलिस फैल गई सनसनी

अपहरण सूचना पर पहुंची पुलिस फैल गई सनसनी

उप्र बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में सोमवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक दुकानदार ने खुद के अपहरण का आरोप लगाना शुरू कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दुकानदार ने बताया कि शोर मचाने पर आरोपी अपनी कार छोड़कर भाग गए। कोतवाल चंदन कुमार ने बताया कि अपहरण की सूचना पर टीम मौके पर गई थी। पूछताछ में मामला पैसे के लेन-देन से जुड़ा लग रहा है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कलवारी थाने के कुसौरा निवासी मो. नाजिम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसने सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय के पास एक कम्प्यूटर की दुकान खोल रखी है। उसने बताया कि कुछ लोग उसको पैसा दिया और वेबसाइट बनवाया। आरोप है कि इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने का भी दबाव बनाने लगे, जिसके लिए मना कर दिया। सोमवार की सुबह चार लोग बहाने से घर से गाड़ी में बैठा कर ले गए। इसके बाद पोखरनी गांव के पास मारापीटा।

Back to top button