जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण, चेहरे पर आई मुस्कान

सिलीगुड़ी: फरवरी माह में भी ठंड जाने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अधिवक्ता अखिल विश्वास ने विकास देव और जय प्रकाश सिंह के परिवार के साथ रंगापानी तारबंधा क्षेत्र में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया। इस मौके पर 40 से ज्यादा परिवारों के लोगों के पास कंबल पहुंचने से चेहरे पर मुस्कान देखी जा रही थी। अधिवक्ता अखिल विश्वास ने कहा कि उन्हें कुछ दिन पहले ही इस क्षेत्र के रतन गोस्वामी ने यहां के लोगो के जाड़े में परेशानी की बात बताई थी। उनसे लिस्ट मंगाकर आज उनलोगों के बीच सेवा का अवसर मिला है। विश्वास ने बताया कि बुधवार की ईस्ट बंगाल टीम के महासचिव जय देवव्रत सरकार सिलीगुड़ी आ रहे है। इस मौके पर वह मेयर गौतम देव के साथ बैठक करेंगे। वही जुटियाखाली में स्थापित जनप्रिय फुटबॉल एकादमी के खिलाड़ियों से मिलेंगे। इस मौके पर धुपगुडी के बीमार खिलाड़ी को आर्थिक मदद दी जाएगी।
रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button