मोदी सरकार का बड़ा फैसला, म्यांमार की सीमा पर लगाई जाएगी 1643 किलोमीटर लंबी फेंसिंग

🛑मोदी सरकार का बड़ा फैसला, म्यांमार की सीमा पर लगाई जाएगी 1643 किलोमीटर लंबी फेंसिंग

🟡 पीएम मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल जल्‍द खत्‍म होने वाला है. लोकसभा चुनाव 2024 से पहले PM ने भारत-म्यांमार सीमा पर सुरक्षा को फुल प्रूफ बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. म्‍यांमार सीमा पर सरकार 1,643 किलोमीटर लंबी फेंसिंग लगाने जा रही है. बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए सीमा पर एक गश्ती ट्रैक भी बनाया जाएगा. सीमा की कुल लंबाई में से, मणिपुर के मोरेह में 10 किमी की दूरी पर पहले ही फेंसिंग लगाई जा चुकी है▪️

Back to top button