काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ने स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ की

वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय 4 मई 2024 से शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण शुरू करने जा रहा है। जिन आवेदकों ने एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी 2024 परीक्षा दी है और विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पात्र हैं, वे आवश्यक शुल्क का भुगतान करके अपना पंजीकरण कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें वेबसाइट https://www.bhu.ac.in/Site/AdmissionCounselling/ पर जाना होगा और “PG REGISTRATION CUM COUNSELLING-2024” के नीचे “Apply Now” पर क्लिक करना होगा। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे पंजीकरण से पूर्व वेब पोर्टल पर उपलब्ध बीएचयू सूचना बुलेटिन 2024 को ध्यान से पढ़ लें एवं अहर्ता तथा प्रवेश आदि से संबंधित सभी विवरणों को जांच ले। ।

पंजीकरण प्रक्रिया 25 मई, 2024 को रात 11:59 बजे तक खुली रहेगी।

Back to top button