बीजेपी विधायक शंकर घोष ने ममता बनर्जी से मांगा सबूत

सिलीगुड़ी:भाजपा के सिलिगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के दावे का सबूत मांगा है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सबूत मांगने के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि जो संगठन देश की सुरक्षा में तैनात हैं, उनके बारे में गलत दावे नहीं किए जा सकते। उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी ने हाल ही में उन्होंने अपने उत्तर बंगाल दौरे में एनआरसी मुद्दे पर लोगों को चेतावनी देते हुए उन्होंने दावा था कि सीमा सुरक्षा बल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को कार्ड बांट रही है। उन्होंने बीएसएफ द्वारा दिए गए गेट पास पर सवाल उठाए थे। शंकर घोष ने ममता को लिखे अपने पत्र में कहा कि मैं चाहता हूं कि मुख्यमंत्री सभी तथ्य और सबूत पेश करें। बीएसएफ पहले ही ममता के दावे का खंडन कर चुकी है। इसलिए उत्तर बंगाल में लोगों के मन में इसे लेकर जो पशोपेश की स्थिति है, उसे दूर करें। दरअसल, ममता ने दावा किया था कि कार्ड लेने के बाद ही उन्हें एनआरसी के तहत कवर किया जाएगा। ममता के बयान के बाद बीएसएफ के पूर्वी कमान के तत्कालीन डीआईजी एसएस गुलेरिया ने इस बात का खंडन करते हुए कहा था कि बीएसएफ को किसी भी तरह का पहचान पत्र बनाने का कोई अधिकार नहीं है। वे जो दे रहे हैं वह गेट पास है। जिनके पास ‘नो मैन्स लैंड’ में जमीन है या जिनके पास बांग्लादेश में जमीन है, उन्हें यह गेट पास दिया जाता है। बीएसएफ ने कहा कि यह पास घुसपैठियों को रोकने के लिए दिया गया। रिपोर्ट अशोक झा

Back to top button